साईं बाबा आरती sai baba aarti
साईं बाबा की आरती लिरिक्स Sai Baba Ki Aarti Lyrics
आरती श्रीसाईं गुरुवर की Aarti Shree Sai Guruvar Ki
आरती श्रीसाईं गुरुवर की , परमानन्द सदा सुरवर की ।
जां की कृपा विपुल सुखकारी , दुःख शोक संकट भय हारी ।।
शिरड़ी में अवतार रचाया , चमत्कार से जग हर्षाया ।
कितने भक्त शरण में आये , सब सुख शांति चिरंतन पाये ॥
भाव धरे जो मन में जैसा , पावे अनुभव वो ही वैसा ।
गुरु की उदी लगावे तन को , समाधान लाभत उस मन को ।।
साईं नाम सदा जो गावे , सो फल जग में शाश्वत पावे ।
गुरुवासर करि पूजा सेवा , उस पर कृपा करत गुरुदेवा ॥
राम कृष्ण हनुमान रूप में , जानत जो श्रद्धा धर मन में ।
विविध धर्म के सेवक आते , दर्शन कर इच्छित फल पाते।।
साईं बाबा की जय बोलो , अन्तर मन में आनन्द घोलो ।
साईं दास ये एमआरती गावे , बसि घर में सुख मंगल पावे ॥
Post a Comment